सीएम शिवराज की क्राइसिस कमिटी के साथ बैठक, इंदौर में शुक्रवार तक बढ़ सकता है लॉकडाउन

लॉकडाउन

इन्दौर-आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक बार फिर से कोरोना (corona) से हालात बिगड़ने लगे हैं। जिसके बाद लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) द्वारा अलग-अलग जिला क्राइसिस कमेटियों (District Crisis Committees) के साथ बैठक की जा रही है। वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे केस के बाद इंदौर में शुक्रवार तक लॉकडाउन बढ़ाए जा सकते हैं। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने लगभग इसकी सहमति दे दी है।

बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर से संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमित मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अलग-अलग क्राइसिस कमेटी के साथ बैठक की गई है। वही आगे भी यह बैठक जारी रहेगी। इसके साथ ही इंदौर के जनप्रतिनिधियों द्वारा आगामी शुक्रवार तक लॉकडाउन लगाने के सुझाव दिए गए हैं। सीएम शिवराज द्वारा इस बात की सहमति दी जा रही है। हालांकि सुबह 9:00 बजे तक लॉकडाउन में सब्जी, किराना, राशन दुकानों पर छूट रहेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi