भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| देश में कोरोना वैसीन (Corona Vaccine) की मंजूरी के बाद उठ रहे सवालों से सियासत गर्म है| एक के बाद एक नेताओं के इस मामले में बयान सामने आ रहे हैं| अब इस लिस्ट में मंध्या प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के अनुज लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) भी शामिल हो गए हैं|
अक्सर अपने बयानों से अपनी ही पार्टी को निशाने पर लेने वाले कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने इस बार वैक्सीन पर उठ रहे सवालों पर कमाल की सलाह दी है| लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा- कोविड वैक्सीन को लेकर कई भ्रांतिया हैं। अच्छा होगा प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्री, मंत्री,वरिष्ठ अधिकारी पहले लगवा लें। सब ठीक होगा तो जनता भी लगवा लेगी।
दरअसल, देश में अब तक दो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को मंजूरी मिल चुकी है, वहीं वैक्सीन पर सवाल भी उठने लगे हैं| जिसके चलते जमकर बयानबाजी हो रही है| समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस वैक्सीन को बीजेपी (BJP) का टीका बताते हुए इस लगवाने से इंकार कर दिया तो वहीं कांग्रेसी नेताओं ने वैक्सीन के अप्रूवल पर सवाल उठाए हैं| विपक्ष के सवालों पर अब बीजेपी भी पलटवार कर रही है| इस बीच लक्ष्मण सिंह की यह सलाह चर्चा में है|
कोविड वैक्सीन को लेकर कई भ्रांतिया हैं।अच्छा होगा प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्री, मंत्री,वरिष्ठ अधिकारी पहले लगवा लें।सब ठीक होगा तो जनता भी लगवा लेगी। @INCIndia @RahulGandhi @BJP4Delhi @BJP4MP @INCMP
— lakshman singh (@laxmanragho) January 3, 2021