MP News: उग्र आंदोलन की तैयारी में संविदा कर्मचारी, सरकार को दी चेतावनी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के 19 हजार से अधिक कर्मचारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत प्रदेशभर के कुल 19 हजार से अधिक संविदा कर्मचारियों (Contract employees) ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है। कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है।

दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आंदोलन में संविदा आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टाफ नर्स, एएनएम सहित तमाम संविदा कर्मचारी शामिल होंगे। आंदोलन के ऐलान के बाद प्रदेश भर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। वहीं कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर प्रदेश भर में सरकार ने संविदा कर्मचारियों की जायज मांग को नहीं माना तो कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi