Corona In MP: भोपाल में कोरोना हुआ बेकाबू, आज मिले 242 नए संक्रमित

Kashish Trivedi
Published on -
mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) तेजी से बढ़ रहा है। अगर संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं हुई तो भोपाल (Bhopal) प्रदेश का सबसे ज्यादा संक्रमितों वाला शहर बन जाएगा। फिलहाल इंदौर (Indore) में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज है। इधर शहर में शुक्रवार को कोरोना फिर से एक बड़ा ब्लास्ट हुआ है। आज भोपाल में कोरोना के 242 नए पॉजिटिव मरीज मिले। भोपाल में अब यहां कोरोना का कुल आंकड़ा 12270 हो गया है। अब तक 9943 लोगो कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। भोपाल में अब 1751 के करीब एक्टिव केस बचे है। वहीं अब तक 311 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके है।

यहां मिले मरीज

जीएमसी से 9 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव। जेपी से 1 व्यक्ति निकला संक्रमित। एम्स से 2 लोग निकले पॉजिटिव। चिरायु से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिपलानी थाने से एक जवान निकला संक्रमित। Eme सेंटर से 3 जवान मिले संक्रमित। प्रोफेसर कालोनी से 4 लोग मिले संक्रमित। आशीर्वाद कालोनी कोलार रोड से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव। मिसरोद से 3 लोग निकले संक्रमित। सिंगनेचर रेसीडेंसी से कोलार से एक ही परिवार के 4 लोग निकले संक्रमित। हबीबगंज रेलवे कॉलोनी से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News