MP Breaking News
Tue, Dec 9, 2025

कोरोना अपडेट : आईआईएम कोलकाता में कोरोना विस्फोट, छात्र और स्टाफ सहित 28 लोग पॉजिटिव

Written by:Manuj Bhardwaj
कोरोना अपडेट : आईआईएम कोलकाता में कोरोना विस्फोट, छात्र और स्टाफ सहित 28 लोग पॉजिटिव

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोविड-19 महामारी की चौथी लहर की अटकलों के बीच कोलकाता के जोका में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Kolkata) के कैंपस में 28 छात्र और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे पूरे कैंपस में अफरातफरी मच गई है। फिलहाल प्रशासन ने कोलकाता कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं किया है, लेकिन किसी भी वक्त ऐसा हो सकता है।

वायरस की चपेट में कितने स्टूडेंट्स और कितने स्टाफ मेंबर्स है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। हालांकि, पॉजिटिव लोगों को कैंपस में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है।

बता दे, कैंपस में कोविड पॉजिटिव पाए गए छात्र-छात्रों सहित इंस्टीट्यूट के स्टाफ को कोविड-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे, जिसके बाद सभी का टेस्ट कराया गया, पॉजिटिव आने के बाद, सभी को क्वारंटाइन करके इलाज शुरू कर दिया गया है।

इंस्टीट्यूट की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि पॉजिटिव लोगों के परिवार वालों को इस बारे में सूचना दे दी गई है और खुद का टेस्ट कराने की भी सलाह दी है। कैंपस में मौजूद अन्य छात्रों और स्टाफ मेंबर्स के भी कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं। इसके अलावा, पुलिस ने कैंपस के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर आवाजाही पर रोक लगा दी है।

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के अनुसार, कोलकाता नगर निगम (KMC) कोविड-19 केस को ट्रैक करने के लिए आईआईएम के अंदर अपने टेस्ट कियोस्क लगाएगी। अगर आईआईएम अथॉरिटी कोविड टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब तैयार करती है तो कैंपस को कंटेनमेंट जोन बनाया जा सकता है।

आपको बता दे आईआईएम में करना के विस्फोट के बाद प्रदेश में कुल आकड़े बढ़कर 20 लाख 18 हजार 713 हो गए हैं। हालांकि, बंगाल में रिकवरी रेट 98.93 प्रतिशत के साथ काफी बेहतर है।