कोरोना का कहर जारी, MP में 2300 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमित का आंकड़ा

भोपाल।

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण(infection) तेजी से फैल रहा है।लाख कोशिशों और सख्ती के बावजूद आंकड़ों में दिनों दिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है। अब राज्य में 240 नए कोरोना(corona) पॉजिटिव(positive) मरीजों की पुष्टि की गई है जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 2330 पहुंच गया है।इसमें इंदौर की स्थिति गंभीर बनी हुई है, अकेले इंदौर(indore) में कोरोना के 165 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इसी के साथ रविवार को कुल 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिनमें से 3 इंदौर और 4 भोपाल के थे।इधर, सरकार इसकी रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत है, माना जा रहा है रेड जोन वाले जिलों में सरकार दो हफ्ते और लॉक डाउन बढा सकती है, हालांकि अन्य जिलों में सशर्त के साथ छूट दी जा सकती है।

दरअसल रविवार दिन तक प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 2130 था। जिसके बाद सोमवार देर रात राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करने के बाद 240 नए संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। जिनमें अकेले इंदौर से 165 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वही भोपाल(bhopal) और उज्जैन(ujjain) में रविवार को संक्रमित 13 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव अाई है। इसी के साथ जबलपुर(jabalpur) में 10, रायसेन(raisen) में पांच और होशंगाबाद(hoshangabad), देवास(dewas) और हरदा(harda) में एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। बता दे कि हरदा से यह पहला संक्रमित सामने आया है। जिसके साथ ही राज्य में प्रभावित जिलों(districts) की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि रविवार को 55 मरीज कोरोना महामारी(pandemic) को मात देकर अपने घर लौट गए हैं।

गौरतलब हो कि राज्य में अब तक कुल 27009 नमूने(samples) की जांच की गई है। जिनमें 2330 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही इलाजरत 1664 मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है। जबकि 54 की हालत बेहद गंभीर है। 54 गंभीर मरीजों में 43 इंदौर से, 5 मरीज भोपाल और उज्जैन से और एक हरदा जिले में भर्ती है। वहीं राज्य के 27 जिले में कुल 651 इलाकों को कंटेंटमेंट जोन(contentment zone) में रखा गया है। वही इंदौर में 1176, भोपाल में 409, उज्जैन 106, खरगोन 61, जबलपुर 59, धार 36, खंडवा 36, होशंगाबाद 32 रायसेन 28, बड़वानी 24 और देवास जिले में 23 मरीजों के बाद इन जिलों को रेड जोन(red zone) वाले जिले में शामिल किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News