वैक्सीन का ट्रायल डोज लेने वाले स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना (corona) के बढ़ते मामले के बीच वैक्सीन (vaccine) की ट्रायल (trial) ने एक राहत की सांस दी थी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी दावा किया था कि भारत को जल्दी उसका स्वदेशी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) उपलब्ध हो जाएगा। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पिछले दिनों वैक्सीन का ट्रायल डोज लेने वाले स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (corona positive) आई है।

दरअसल हरियाणा (hariyana) के स्वास्थ्य मंत्री (health minister) अनिल विज़ (Anil Vij) ने 20 नवंबर को कोरोना वैक्सीन को- वैक्सीन(covaxin) के तीसरे क्लीनिकल ट्रायल (clinical Trial) का टीका लगवाया था। जिसके बाद आज स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अनिल विज़ को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपनी पॉजिटिव होने की सूचना एवं अनिल विज ने ट्वीट करके दी उन्होंने कहा कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं। वह अपना कोरोना जांच अवश्य करवाएं


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi