रायसेन।दिनेश यादव
पिछले 2 दिनों से प्रदेश में घटते कोरोना ग्राफ(corona graph) के बीच रायसेन(raisen) से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोरोना(corona) संक्रमित की संख्या में सोमवार को इजाफा हुआ है। सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 16 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव(corona positive) पाए गए। जिसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।
दरअसल 2 दिन पहले क्वॉरेंटाइन(quarantine) किए गए 57 लोगों के सैंपल जांच के लिए भोपाल(bhopal) भेजे गए थे। जहां से 54 लोगों की रिपोर्ट में 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला सीएमएचओ(cmho) एके शर्मा ने इन मामलों की पुष्टि की है। बता दे कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोबिड सेंटर इंडियन चौराहे में शिफ्ट(shift) किया गया था। जिनमें से संक्रमित 16 मरीज दरगाह स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके थे। यह सभी 16 मरीज जमाती हैं। वहीं जिला मुख्यालय में इससे पहले 7 लोग कोरोना पॉजिटिव थे। इसी के साथ जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 23 पहुंच गया है। जिससे रायसेन शहर पर भी रेड जोन(red zone) में शामिल होने का खतरा बढ़ गया है।