सीहोर।अनुराग शर्मा
भोपाल(bhopal) में लगातार कोरोना पॉजिटिव(corona positive) मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इसके बाद भी भोपाल से सीहोर हर रोज कई कर्मचारी शहर में आ जा रहे है । जिनमें कुछ तो बैंकों(banks) के कर्मचारी हैं। इसी तरह कई लोग जरूरी काम से भी आ-जा रहे हैं। सीहोर(sehore) की सीमा भोपाल से लगी होने से यहां पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है।
इसी को लेकर जिला चिकित्सालय(city hospital) सीहोर की कॉम्बैट को भी टीम द्वारा फदा टोल टैक्स पर बैंककर्मी और डॉक्टर्स जो विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं। उनकी स्क्रीनिंग की गई। जिसके साथ ही सीहोर जेल में चालीस कैदीयो की स्क्रीनिंग की गई। जो सर्दी जुखाम से पीड़ित कैदी है। उन सब को एक बेरीक में रखा गया है। सीहोर जेल में भी कैदियों को सोशल डिस्टेंस(social distance) में ही रखा जा रहा है। सिविल सर्जन डॉक्टर आनंद शर्मा डॉक्टर नवीन मेहर डॉ अमित रजवानी डॉ अर्चना राजपूत और नर्सिंग स्टाफ के द्वारा स्क्रीनिंग की गई।