नही थम रहा कोरोना का कहर, अब फल वाला और ऑटो चालक निकला पॉजिटिव

ग्वालियर।अतुल सक्सेना। जिले में कोरोना (corona) मरीजों की संख्या को नियंत्रित करने की कोशिशों पर एक बार फिर झटका लगा है। पिछले दिनों एक मोमोज का ठेला लगाने वाले की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को आई रिपोर्ट में फल बेचने वाला और ऑटो चालक, के पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। मंगलवार को जिले में 11 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन सकते में है।

ग्वालियर जिला प्रशासन (Gwalior District Administration) ने पिछले दिनों कोरोना की कम्युनिटि स्प्रेड रोकने के लिए पूल सेम्पल लेना शुरू किये थे जिसमें खास फोकस उन लोगों पर विशेष फोकस किया गया जो दूध, फल, सब्जी या खाने के सामान के ठेले मार्केट में लगाते हैं और घरों पर दूध बेचते हैं। प्रशासन के टार्गेट पर ऑटो टेंपो जैसे सवारी वाहन चालक भी थे। प्रशासन को इसका फायदा तो मिला लेकिन चिंताएं बढ़ गई। प्रशासन को पूल सेम्पलिंग में दो दिन पहले एक मोमोज का ठेला लगाने वाला पॉजिटिव मिला और जब उसके संपर्क में आये लोगों की खोजबीन की गई तो अब तक आधा सेंकड़ा लोग सामने आ चुके है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News