इंदौर।
मध्यप्रदेश(madhypradesh) के इंदौर(indore) शहर में कोरोना (corona) का कहर थमने का नाम नही ले रहा है । यहां आए दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। रविवार देर रात आई रिपोर्ट में फिर 44 पॉजिटिव मिले है, इसके पहले शनिवार रात की रिपोर्ट में 41 पॉजिटिव मिले थे।अबतक यहां 4300 पॉजिटिव केस में सामने आए है वही 200 की मौत हो चुकी है। इधर मौत के मामले में भी इंदौर ने देश के औसत और मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, इंदौर में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है। यहां आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और लोग एक के बाद एक दम तोड रहे है।शनिवार को आई रिपोर्ट में जहां 41 पॉजिटिव मिले है। वही चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अब रविवार को शहर के पॉश कॉलोनी से लेकर मेडिकल कॉलेज हॉस्टल तक पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना आई। रविवार को 1404 सैंपल जांचे गए जिनमें से 44 नए पॉजिटिव मरीज मिले। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को 937 सक्रीय मरीज थे, जबकि 50 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 1867 नए सैंपल लिए गए। बीते कुछ दिनों से संक्रमण दर 2.5 फीसद के करीब थी, लेकिन रविवार को दर 3.1फीसद तक पहुंच गई। वहीं मौत का सिलसिला भी जारी है। चार मौतों की पुष्टि के साथ आंकड़ा 201 तक पहुंच गया है।
इधर,पिछले 24 घंटों में एमपी में कोरोना संक्रमण के 179 नए केस सामने आए। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11903 हो गई। बीते 24 घंटे में 7031 सैंपल की जांच की गई। 14 मरीजों की जान भी गई है। अब तक कुल 515 मरीजों की मौत हुई है। स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 9015 हो गई है। अब एक्टिव केस 2372 हैं।