इंदौर। आकाश धोलपुरे।
इंदौर में बीते 10 दिनों कोरोना ने तेजी से रफ्तार पकड़ी है और इसी का परिणाम है कि जब बीते 11 दिनो में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो सामने एक डरावना आंकड़ा आता है जो इंदौरवासियो को ये समझाने के लिए काफी है कि खतरा अभी टला नही है बल्कि अब और भी ज्यादा सजगता की आवश्यकता है। दरअसल, 11 दिनो के भीतर कोरोना से मरने वालों की संख्या 41 सामने आई है वही दूसरी ओर 473 नए संक्रमित सामने आए है। याने ये साफ है कि कोरोना के पहले फेज याने लॉक डॉउन 1.0 में जो स्थिति थी उससे भी खराब स्थिति बीते 11 दिनों में सामने आई है। अकेले इंदौर में ताजा सरकारी आंकड़ो के अनुसार कल रात तक कुल 226 पॉजिटिव मरीजो की मौत हो चुकी है याने बीते 24 घण्टे में 4 लोगो की मौत हो चुकी वही 49 नए पॉजिटिव मरीजो के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4664 हो चुकी है। वही अब तक कोरोना के 1003 मरीज उपचाररत है। इधर, अब तक कुल 3435 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।
इंदौर में कोरोना रिकवरी रेट पॉजिटिव आंकड़े की तुलना में 73.63 प्रतिशत है वही मौत के मामले डेथ रेट 4.84 याने 5 फीसदी तक जा पहुंची है। हमने खबर में 17 जून और कल याने 28 जून की रिपोर्ट दी है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है स्थितियां किस तरफ इशारा कर रही है।ऐसे में प्रशासन की छूट का गैरजरूरी फायदा उठाने के बजाय आप मास्क, सनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख बेहद जरुरी होने पर ही किसी काम से बाहर निकले। अनलॉक इंदौर के लिए ये बेहद जरूरी है।