Coronavirus in MP: भोपाल-इंदौर में कोरोना का तांडव जारी, 117 फिर पॉजिटिव

भोपाल।
तीन महिनों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन कोरोना (corona ) का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के करीब पहुंच गई है, लगातार बढ़ते आंकड़ों के हिसाब से भारत (india) ने ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया।इसी कड़ी एमपी में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया है और अब तक 484 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। खास करके इंदौर-भोपाल (indore-bhopal) में लगातार संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को जहां भोपाल में 62 कोरोना पॉजिटिव मिले वही इंदौर में 55 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिछले चौबीस घंटों में 182 नए मामले सामने आए हैं।

इंदौर शहर की बात करे तो यहां गुरुवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर में 55 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं मरने वालों की संख्‍या अब 189 हो गई है। अब तक कुल एक्टिव केस 908 हैं। आज चार और लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। इससे पहले बुधवार को 57 औऱ मंगलवार को 44 केस मिले थे।वही आए दिन लोग दम तोड़ रहे है। लगातार तीन दिनों में 4-4 मरीजों ने जिंदगी हारी है। वही भोपाल में भी हालात बेकाबू है। आए दिन 50-70 मरीज मिल रहे है। गुरुवार को 62 नए केस मिले है, इसके पहले बुधवार रात आई रिपोर्ट में 58 औऱ मंगलवार को 47 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।अबतक कुल शहर में संक्रमितों का आकंड़ा 2300 के पार पहुंच गया है वही 75 करीब लोगों की मौत हो चुकी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News