भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| सोशल मीडिया (Social Media) के बढ़ते चलन और ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के इस दौर में साइबर अटैक (Cyber Attack) का खतरा बढ़ गया है| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में वाट्सएप हैक (WhatsApp) कर ठगी और ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरोह सक्रिय है| राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक दिन में 40 से ज्यादा वाट्सएप हैक की शिकायतें आई हैं| साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है| वहीं लोगों को सावधान करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है|
हैकर गिरोह लोगों के वाट्सएप प्रोफाइल हैक कर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं| वाट्सएप हैक कर ब्लैकमेल करना भी एक नया तरीका सामने आया है| हैकर द्वारा आपके वाट्सएप का OTP जनरेट किया जाता है जो कि आपके वाट्सएप नंबर पर एसएमएस के द्वारा आता है, फ्रॉड द्वारा आपसे परिचित बनकर आपके मोबाइल नंबर पर आये OTP को अपना बताकर हासिल कर लिया जाता है और आपका वाट्सएप अपने फोन में लॉगिन कर लेता है| जिसके बाद आपके डेटा का गलत इस्तेमाल ब्लैकमेल करता है|
शहर के एक कारोबारी के साथ ऐसा ही फ्रॉड हुआ| उनके पास एक एसएमएस आया। एसएमएस जिस नंबर से भेजा गया, वह उनके करीबी दोस्त का ही था। इस एसएमएस में लिखा था कि ‘मैंने गलती से आपको अपना ओटीपी भेज दिया है। आप क्या इसे मुझे वॉट्सएप कर सकते हैं।’दोस्त के नंबर से आए एसएमएस को बगैर उनसे बात किए उसी नंबर पर भेज दिया। जिसके कुछ मिनटों में उनका वॉट्सएप हैक हो गया। साइबर पुलिस तक ऐसी शिकायतें लगातार पहुँच रही हैं| पुलिस ने लोगो को सावधान करते हुए कहा कि कि बगैर सोचे-समझे किसी को ओटीपी शेयर न करें| सावधानी से साइबर अपराधियों से निपटा जा सकता है. पुलिस को जामताड़ा मॉड्यूल पर शक है| साथ ही ये गैंग ब्लैकमेल और धोखाधड़ी कर सकती है|