भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| अब तक कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधान रहने की जरुरत थी, लेकिन अब इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के नाम पर हो रही ठगी (Fruad) से भी सावधान रहने की जरुरत है| अगर आपके पास कोरोना की वैक्सीन बुक कराने के लिए किसी का फोन आए तो उससे अपनी जानकारी साझा न करें। वैक्सीन की बुकिंग के नाम पर ठगी का खेल शुरू हो गया है। एमपी साइबर सेल (Cyeber Cell) ने इस लेकर एक अलर्ट जारी किया है और सावधान रहने एडवाइजरी (Advisory) जारी की है|
दरअसल, अभी कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इन्तजार किया जा रहा है, इसकी प्रक्रिया जारी है| ऐसे में महामारी के दौर में लोगों की जरुरत को हथियार बनाते हुए ठगों ने धोखाधड़ी शुरू कर दी है| इसके नाम पर लोगों को ठगने के लिए अपराधी सक्रिय हो गए हैं। फोन पर ओटीपी मांगकर बैंक खाते से पैसा हड़पने वाले साइबर ठगों ने कोरोना वैक्सीन बुक कराने के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। राजधानी के साइबर सेल में ऐसी शिकायतें पहुँच रही है|
भोपाल साइबर क्राइम ने किया अलर्ट
साइबर क्राइम भोपाल द्वारा बताया गया है कि वर्तमान समय में साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता के साथ साइबर फ्रॉड किए जा रहे हैं | साइबर ठगों के द्वारा लोगों को फोन के माध्यम से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त की जाती है जिसमें आधार कार्ड का नंबर एवं वेरीफाई करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी नंबर मांगा जाता है| आपके द्वारा दी गई जानकारी के कारण आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं|
इन बातो की रखें सावधानी-
– किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपने निजी एवं गोपनीय जानकारी जैसे बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर इत्यादि साझा ना करें
-मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी को किसी से भी शेयर ना करें
-कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा करने वाली किसी भी प्रकार की ऐप को डाउनलोड ना करें
-कोरोना वैक्सीन के संबंध में फोन के माध्यम या अन्य किसी भी प्रकार का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है
-साइबर क्राइम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 0755- तो 2920664 या 7049106300 पर दें|