जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, 4 जुआरियों पर मामला दर्ज

दतिया।सत्येन्द्र रावत।
कोविड-19 के संक्रमण के महामारी के दौर में पूरे देश में लगाए गए लॉक डाउन को लेकर पुलिस भले ही शहर क्षेत्र में सख्ती का माहौल बनाए हुए हैं जिससे लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं वहीं गोराघाट क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा जुआ का फड़ संचालित हो रहा था जिसकी पिन पॉइंट सूचना गोराघाट पुलिस थाना प्रभारी अजय चन्ना को लगी तो उन्होंने एक पुलिस दल तैयार कर जुआरियों को पकड़ने के लिए रवाना किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआ खेल रहे जुआरियों को पकडने पहुंची लेकिन किसी प्रकार से जुआरियों को भनक लगी तो जुआरी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल हो गए वहीं पुलिस ने एक युवक को मौके से ताश की गड्डी एवं कुछ नगदी सहित गिरफ्तार किया है पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम देवेंद्र सिंह रावत निवासी गौरा बताया है वही आरोपी से पूछताछ में उसने अपने अन्य 3 साथियो के नाम पुलिस के सामने मैं सबूत के दर्ज कराए हैं जिस पर पुलिस थाना प्रभारी की विवेचना के बाद *आशु पुत्र स्व माधौ सिंह रावत 22 वर्ष निवासी कोटरा तहसील व जिला दतिया प्रमोद जाटव निवासी गोरा एवं लूंगी रावत निवासी गोरा के खिलाफ 13 जुआ एक्ट एवं धारा 188, 269 270 तथा आपदा प्रबंधन की धारा 151 के तहत मामला मपंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है..।वहीं पुलिस थाना प्रभारी अजय चनना ने बताया गया है कि इस महामारी के दौर में कहीं भी कोई भी अपराध घटित होता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और कहीं भी कोई भी अवैध उत्खनन या असामाजिक तत्व घूमते दिखाई दे तो तुरंत थाना प्रभारी को सूचित करें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News