गुना/भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के गुना (Guna) जिले से एक बड़े हादसे (Accident) की खबर सामने आई है, जहां पानी भरने मिट्टी की खदान (Clay mine) में गई महिलाएं अचानक खदान धंसने (Collapsed of mine) के चलते दब गई। खदान धंसने की खबर लगते ही गुना जिला प्रशासन (Guna Administration) ने तुरंत राहत कार्य (Rescue) शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि खदान धंसने से महिलाओं को चोट आई है।
दरअसल यह पूरा मामला गुना जिले के चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के मेहरिया खेड़ी गांव का है, जहां कुछ महिलाएं पानी भरने के लिए मिट्टी की खदान में गई हुई थी। इसी दौरान अचानक खदान धंस गई और महिलाएं दब गई। यह पूरा हादसा दोपहर में हुआ। हादसा होने के बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं गुना विधायक लक्ष्मण सिंह (MLA Laxman Singh) सहित अन्य लोग दबी हुई महिलाओं की मदद करने के लिए आगे आए और मिट्टी हटाने की कोशिश में जुट गए।
वही पूरी घटना को लेकर चांचौड़ा के अनुभाग अधिकारी विरेंद्र सिंह का कहना है कि आज हुए हादसे में खदान धंसने से लगभग 16 महिलाएं दब गई थी, जिनके राहत और बचाव के लिए पूरी कोशिश की गई और सभी महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इन 16 महिलाओं में से 4 महिलाएं चांचौड़ा की है और बाकी राजस्थान की महिलाएं हैं। इन 16 महिलाओं में से 3 महिलाओं को हल्की चोटें आई हैं बाकी हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है
वहीं गुना में हुए हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने दु:ख जताते हुए ट्वीट (Tweet) किया कि गुना के चांचौड़ा में मिट्टी की खदान धसकने से कई बहनों के उसमें दब जाने का दुखद समाचार मिला। प्रशासन मौके पर मौजूद है और उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह प्रयास सफल हो और हमारी सभी बहनें सकुशल हों।
गुना के चांचौड़ा में मिट्टी की खदान धसकने से कई बहनों के उसमें दब जाने का दुखद समाचार मिला।
प्रशासन मौके पर मौजूद है और उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह प्रयास सफल हो और हमारी सभी बहनें सकुशल हों।: सीएम श्री @ChouhanShivraj
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 5, 2021
वहीं स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhu Ram Choudhary) ने भी गुना में हुए हादसे को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि गुना के चांचौड़ा में मिट्टी की खदान धसकने से कई बहनों के उसमें दब जाने का दुखदः समाचार प्राप्त हुआ है॥ जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है और उन्हें बचाने की हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह प्रयास सफल हो और हमारी सभी बहनों को सकुशल बचाया जा सके…
गुना के चांचौड़ा में मिट्टी की खदान धसकने से कई बहनों के उसमें दब जाने का दुखदः समाचार प्राप्त हुआ है॥
जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है और उन्हें बचाने की हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह प्रयास सफल हो और हमारी सभी बहनों को सकुशल बचाया जा सके…— Dr. Prabhuram Choudhary (मोदी का परिवार) (@DrPRChoudhary) January 5, 2021