Dinner Politics: सीएम शिवराज के घर मंत्रियों का आज रात डिनर, महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में लंबे इंतजार के बाद बुधवार को आखिरकार मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंप दिया गया है। प्रभारी मंत्रियों को जिले की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) द्वारा मंत्रियों को आज रात अपने निवास पर डिनर (dinner) के लिए बुलाया गया है। चर्चा है कि इस दौरान गंभीर चर्चा के साथ-साथ प्रदेश की राजनीतिक शैली सहित आज से शुरू होने वाले ट्रांसफर प्रक्रिया (transfer process) पर चर्चा की जाएगी।

दरअसल लंबे समय से इंतजार कर रहे मंत्रियों को आखिर जिले का प्रभार सौंप दिया गया है। इसके साथ ही साथ बीजेपी ने विरोधियों को एक कड़ा सबक दिया है। एक तरफ जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya  scindia) के वफादार की सिंधिया (scindia) के गढ़ में ही तैनाती की गई है। वहीं दूसरी तरफ प्रभार सौंपने के बाद मंत्रियों के विरोध का इंतजार कर रहे विपक्षी को भी चुप करने का काम किया है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने आज रात सभी मंत्रियों को अपने निवास स्थान पर डिनर के लिए बुलाया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi