सड़क निर्माण ना होने से युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, मुर्दाबाद के लगाए नारे

Kashish Trivedi
Published on -

सीहोर, अनुराग शर्मा। कस्बा क्षेत्र की मुख्य सड़क जो तिलक पार्क से हनुमान फाटक तक जाती है। उसका निर्माण ना किए जाने से क्षेत्र के युवाओं में आक्रोश है। आक्रोशित युवाओं ने चुनाव का बहिष्कार का फ्लेक्स लगाकर चक्का जाम किया।

रविवार की सुबह 11:00 बजे कस्बा क्षेत्र के युवा तिलक पार्क के सामने सड़क निर्माण ना होने को लेकर विरोध में सड़क पर बैठ गए। युवाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष के विरोध में नारेबाजी की। साथ ही प्रदेश सरकार के विरोध में भी नारेबाजी की। आक्रोशित युवाओं ने नगरपालिका का पुतला दहन भी किया।

Read More: अशोकनगर उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी का मौन धरना, आमरण अनशन की नहीं मिली अनुमति

वार्ड वासी नीरज यादव और कंहा कुशवाहा ने बताया कि हम पूर्व में भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा ने हमें विश्वास दिलाया था कि वह 15 दिन में सड़क निर्माण करा देंगे। सड़क निर्माण का आश्वासन देने के एक माह बाद भी जब सड़क निर्माण नहीं हुआ तो युवाओं ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। जब तक सड़क निर्माण नहीं हो जाता विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News