त्योहारी मौसम में 2 लाख शिक्षकों के वेतन पर लगा ग्रहण, मंत्री इंदर सिंह परमार ने कही यह बात

वेतन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में फेस्टिव सीजन शुरू होने के बाद ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों(government schools) के शिक्षकों(teachers) के वेतन(salary) पर फिलहाल ग्रहण नजर आ रहा है। शिक्षकों को सितंबर माह के वेतन भुगतान नहीं किया गया है। जिसका इंतजार प्रदेश के करीबन 2 लाख शिक्षक बेसब्री से कर रहे हैं। इसी के साथ वेतन न दे पाने के लिए बजट उपलब्ध ना होने की बात कही जा रही है।

दरअसल प्रदेश के 2 लाख शिक्षक बेसब्री से वेतन का इंतजार कर रहे हैं। सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के वेतन पर रोक रखा गया है। वही माना जा रहा है कि बजट उपलब्ध नहीं होने की वजह से शिक्षकों की वेतन अदायगी नहीं हो पाई है। शिक्षकों को अब तक सितंबर माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया जबकि अक्टूबर के 17 दिन बीत गए हैं। वही त्योहारी मौसम शुरू होने के बाद से शिक्षकों के बीच एक मायूसी का माहौल है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi