मप्र में शिक्षकों की परीक्षा, 7 हजार से ज्यादा टीचर किताब रखकर देंगे एग्जाम

mppeb mp tet exam 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| विद्यार्थियों की परीक्षा लेने वाले शिक्षक (Teacher) अब खुद परीक्षा (Exam) देंगे| शिक्षण सत्र 2019-20 में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम (Exam Result) 40 फीसद से कम आया है, उन स्कूलों के शिक्षकों की योग्‍यता जांचने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा ली जायेगी| यह परीक्षा 27 और 28 दिसम्बर को आयोजित होगी| इस परीक्षा में प्रदेश से 7 हजार 910 शिक्षक शामिल होंगे।

शिक्षकों ने स्कूल शिक्षा विभाग के इस फैसले का विरोध भी करना शुरू कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि विभाग को पहले कक्षा के शिक्षकों से खराब परिणामों के कारणों के बारे में पूछना चाहिए और फिर रणनीति तैयार करनी चाहिए। बता दें कि स्कूलों के शिक्षकों की योग्‍यता जांचने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। यानी शिक्षक पाठ्यपुस्तक रखकर परीक्षा दे सकते हैं। लेकिन पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त गाइड, प्रादर्श प्रश्न आदि किताबों का उपयोग नहीं कर सकेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News