ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर के सबसे व्यस्त चौराहे फूलबाग चौराहे के पास स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों में आग लग गई आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड पहुंची और उसने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी दौरान जब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तभी अंदर शराब के अहाते में गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं किया जा सका है, शुरूआती दौर में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर फूलबाग चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से लोगों ने धुंआ उठता हुआ देखा , थोड़ी ही देर में आग की लपटें दिखाई देने लगी। शराब होने के कारण आग ने जल्दी ही बड़ा रूप ले लिया और अंग्रेजी शराब के पीछे स्थित देशी शराब और अहाते तक पहुँच गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की। फायर ऑफिसर ने बताया कि एक के बाद एक दस गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। बड़ी बात ये है कि जिस समय आग बुझाई जा रही थी उस समय गैस सिलेंडर फटने की आवाज भी आ रही थी। सम्भावना जताई जा रही है कि आग अहाते के किचिन से लगी है। अब ये गैस सिलेंडर से लगी है या शार्ट सर्किट से ये जाँच के बाद ही पता चलेगा।
अच्छी बात ये है कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। कांच के टूटने से कुछलोग मामूली चोटिल हुए हैं। दुकान का फर्नीचर और अंग्रेजी देशी शराब बड़ी मात्रा में नष्ट हो गई। कुल कितना नुकसान हुआ है ये अभी नहीं बताया गया है लेकिन अनुमान है कि नुकसान लाखों में हुआ है।
https://twitter.com/mpbreakingnews/status/1380121606782033920