BJP District Presidents List: भाजपा ने मध्यप्रदेश में जिला अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए हैं। अशोक नगर, भोपाल, देवास, रायसेन, गुना, खंडवा छतरपुर, खंडवा समेत कई जिओ में भाजपा संगठन पर्व-2024 के तहत जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।
भोपाल नगर का जिलाध्य रवींद्र यति को बनाया गया है। वही भोपाल ग्रामीण की जिम्मेदारी तीरथ सिंह मीणा को सौंपी गई है। बुरहानपुर जिला अध्यक्ष के रूप में मनोज माने और पन्ना से बृजेन्द्र मिश्रा को चुना गया है।
उज्जैन ग्रामीण की जिम्मेदारी राजेश धाकड़ को मिली
जबलपुर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल को बनाया गया है। हरदा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा होंगे। श्योपुर की बागडोर शशांक भूषण को सौंपी गई है। शिवपुरी की जिम्मेदारी जसमंत जाटव संभालेंगे। खंडवा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर को बनाया गया है। उज्जैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ होंगे।
बीजेपी जिलाध्यक्षों की घोषणा
जबलपुर ग्रामीण से राजकुमार पटेल, गुना से धर्मेंद्र सिकरवार, हरदा से राजेश वर्मा और नीमच से वंदना खंडेलवाल को जिम्मेदारी @BJP4MP @BJP4India @vdsharmabjp @HitanandSharma @Ashish_HG #MadhyaPradesh #madhyapradeshnews #madhyapradeshupdates #bjp pic.twitter.com/yeadJPP2iH
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 13, 2025
देवास और अशोकनगर का जिला अध्यक्ष किसे बनाया गया?
विवेश शेजवलकर की सहमति से देवास का जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव को बनाया गया है। वहीं आलोक तिवारी को अशोकनगर की जिम्मेदारी बीजेपी ने सौंपी है।
बीजेपी जिलाध्यक्षों की घोषणा
देवास से रायसिंह सेंधव, अशोकनगर से आलोक तिवारी को पद की जिम्मेदारी@BJP4MP @BJP4India @vdsharmabjp @HitanandSharma @Ashish_HG #MadhyaPradesh #madhyapradeshnews #madhyapradeshupdates #bjp pic.twitter.com/jXupHg4bT7
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 13, 2025
बीजेपी जिलाध्यक्षों की घोषणा
खंडवा से राजपाल सिंह तोमर और उज्जैन ग्रामीण से राजेश धाकड़ को जिम्मेदारी@BJP4MP @BJP4India @vdsharmabjp @HitanandSharma @Ashish_HG #MadhyaPradesh #madhyapradeshnews #madhyapradeshupdates #bjp pic.twitter.com/WxRNwNz7L3
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 13, 2025
अन्य जिलों के बीजेपी जिला अध्यक्ष के नाम
नीमच का जिला अध्यक्ष वंदना खण्डेलवा को बनाया गया है। हरदा से राजेश वर्मा, गुना से धर्मेन्द्र सिकरवार, रतलाम से प्रदीप उपाध्याय, मैहर से कमलेश सुहाने, मऊगंज से डॉ राजेन्द्र मिश्रा और छतरपुर ने चंद्रभान सिंह गौतम को जिलाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।