Board Exam 2025: सीबीएसई समेत कई स्टेट बोर्ड की परीक्षा कुछ दिनों में शुरू होने वाली है। जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आ रही है, छात्रों को तैयारी की टेंशन भी सता रही है। कई स्टूडेंट इंग्लिश के पेपर को लेकर चिंतित रहते हैं । न्हें समझ नहीं आता कि इस विषय की तैयारी कैसे की जाए?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इंग्लिश एक कोर सब्जेक्ट होता है, जो पूरे परफॉर्मेंस पर प्रभाव डालता है। जो छात्र अंग्रेजी विषय में कमजोर हैं, वे कुछ उपायों को आजमाकर बोर्ड एग्जाम के दौरान इस पेपर में भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे करें तैयारी (Board Exam English Subject Tips)
- सबसे पहले तो सिलेबस को अच्छे से समझ लें। टेक्स्टबुक में दिए गए चैप्टर और कविताओं को पढ़ें। इसी हिसाब से तैयारी करें।
- किसी भी चैप्टर या कविता के थीम और संदेश को समझे बिना याद करना मुश्किल है। पाठ और कविताओं के विचारों, कल्पना और थिम को समझें। उसके बाद याद करें। इससे आप परीक्षा में अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे। आपअसल जिंदगी से पाठ या कविता को जोड़कर समझ सकते हैं।
- चैप्टर और कविताओं का माइंड मैप तैयार करें। नोट्स बनाएं। इससे आपको पढ़ने में आसानी होगी। विजुअल टूल्स की मदद से आप किसी भी कैरेक्टर और विचारों को समझ सकते हैं। कविताओं को Recite करें और लिखें। इससे आपको कविताएं याद होंगी। नोट्स को नियमित तौर पर रिवाइज करें।
- इंग्लिश को सीखने के लिए रीडिंग हैबिट बनाना बहुत जरूरी होता है। नियमित तौर पर अखबार, मैगजीन, किताब इत्यादि पढ़ें। आप पढ़ेंगे तो अच्छा लिख पाएंगे।
- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र सॉल्व करें। टाइम मैनेजमेंट का खास ख्याल रखें। जरूरत पड़ने पर शिक्षकों का मार्गदर्शन जरूर लें।
उत्तर लिखते समय इन बातों का ख्याल रखें
- इंग्लिश पेपर लिखते समय हैंडराइटिंग का भी खास ख्याल रखना चाहिए। आन्सर-शीट साफ-सुथरा होने से परीक्षक को कॉपी चेक करने में आसानी होती है। वह आपके उत्तरों को समझ कर अंक प्रदान कर सकते हैं।
- उत्तर लिखते समय खुद किताबी ज्ञान के साथ खुद के विचारों को अभिव्यक्त करना बहुत जरूरी होता है। इससे आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
- इंग्लिश विषय के लिए ग्रैमर पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। आप लैंग्वेज सेक्शन के लिए जितना प्रैक्टिस करेंगे उतना अच्छा रहेगा। स्पेलिंग में गलतियों के कारण आपके अंक कम हो सकते हैं। इसलिए उत्तर लिखने के वाद इसे चेक जरूर करें। फिर आन्सर-शीट जमा करें।