दमोह, गणेश अग्रवाल।खेत में बर्बाद फसलों को देखकर जिले में किसानों द्वारा मानसिक स्थिति असंतुलित होने के चलते आत्महत्या किए जाने का एक मामला सामने आया है। किसान द्वारा की गई आत्महत्या का कारण फसल का खराब होना बताया जा रहा है और मृतक किसान के परिजनों ने फसल के खराब होने को कारण बताया है। ऐसे हालात में आगामी दिनों में चिंताजनक हालात बन सकते हैं।
दरअसल,जिले के मगरोन थाना अंतर्गत एक किसान ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उसे गंभीर हालत में दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। किसान का नाम भगवान दास रजक है, जिसकी उम्र 45 वर्ष है।
वहीं परिजनों का आरोप है कि खेत में खराब हुई फसलों के कारण उनके भाई ने यह कदम उठाया है। वर्तमान में भारी बारिश के कारण खेतों में लगी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में इस किसान की सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। वही खेत में फसल को देखने के लिए गए किसान भगवान दास ने फसल के हाल बेहाल देख जहर खा लिया।
जिसकी परिजनों को जानकारी लगने पर बटियागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में दमोह रेफर किया गया, लेकिन यहां पर किसान की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन जहां बेहाल है, वही बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद होने तथा उन फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।