भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारत (India) में कोरोना (Coronavirus) का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन 2 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे है।अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।मनमोहन सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
कोरोना के बीच शिवराज सरकार का एक और बड़ा फैसला, इन जिलों को मिलेगा लाभ
हैरानी की बात तो ये है कि 88 वर्षीय मनमोहन सिंह कोरोना वायरस वैक्सीन (Vaccination) की दोनों डोज ले चुके हैं। एम्स ने बयान में कहा कि मनमोहन सिंह को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है।उनके संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद से ही दुआओं का दौर शुरु हो गया है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan), पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath), यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनोष सिसोदिया समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुआ की।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली।
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 19, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के अस्वस्थ होने की सूचना है.
मैं उनके अतिशीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.#DrManMohanSingh— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 19, 2021
पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह जी के कोविड पॉजिटिव होने के समाचार से चिंतित हूँ।
हम सभी देशवासी ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। आप हमारी पहचान एवं स्वाभिमान हैं, जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 19, 2021
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे उन्हें शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 19, 2021