भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले कई दिनों से लगातार कीमतों में आ रही कमी की वजह से दोनों कीमती धातुओं सोना चांदी (Gold Silver) की चमक फीकी पड़ रही है लेकिन ये कारोबारी हफ्ता थोड़ी राहत शुरू हुआ है जिसके चलते सोने चांदी (Gold Silver) में थोड़ी चमक लौट आई है। नए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कीमतों में थोड़ी तेजी दर्ज की गई है।
दिल्ली में सोमवार को 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 47,860 रुपये प्रति दस ग्राम देखी गई वहीँ 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 43,870 रुपयर प्रति दस ग्राम रही। मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 43,530 प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 44,530 रहा। उधर कोलकाता के बाजार में 22 कैरेट सोना (Gold) 44,180 प्रति दस ग्राम रहा तो 24 कैरेट सोना (Gold) 46,820 प्रति दस ग्राम रहा। चेन्नई में 22 कैरेट सोना (Gold ) सबसे कम 42,210 प्रति दस ग्राम पर रहा तो 24 कैरेट सोना (Gold) 46,050 प्रति दस ग्राम की कीमत पर रहा।
ये भी पढ़ें – राहुल गांधी का बड़ा दावा-ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी नहीं बनेंगे CM, BJP में खलबली
सोने की कीमतों के साथ साथ सराफा बाजार में चांदी की कीमतों (Silver Rate) में भी थोड़ा सुधार देखा गया। बाजार खुलने के समय चांदी (Silver) भी चमकी। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के सराफा बाजारों में चांदी ( Silver) 66,500 प्रति किलो बिकी तो वहीँ चेन्नई में ये महँगी होकर 71,000 प्रति किलोग्राम रही।