भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की पहल पर मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने नई शुरुआत की है| प्रदेश में अब सरकारी कार्यक्रम बेटियों के पूजन (Daughter’s Worship) के बाद ही शुरू होंगे| सीएम शिवराज की घोषणा पर अमल करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं|
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में अब कोई भी सरकारी कार्य बेटी की पूजा करने के बाद ही शुरू किया जाएगा। इसमें सरकारी योजना की शुरुआत और सरकारी कार्यक्रम शामिल रहेंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल के लाल परेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की थी|
मुख्यमंत्री की घोषणा को अमल में लाते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरूवार को इसके आदेश जारी किये हैं| आदेश में शासन के समस्त विभागों से कहा गया है कि शासकीय कार्यक्रम बेटियों के पूजन से आराम किये जाएँ, इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए|