भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) को फिलहाल टाल दिया है| अब यह चुनाव मार्च में होने की संभावना है| इस बीच राज्य सरकार (State Government) ने आठ नगरीय निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है| इन निकायों का कार्यकाल ख़त्म होने के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है|
सरकार ने आठ नगरीय निकायों में निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से नवीन परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक समस्त शक्तियों एवं कर्त्तव्यों का निर्वहन करने के लिये प्रशासक की नियुक्ति की है। नगरपालिका परिषद सीहोर, मंदसौर और शाजापुर के लिये संबंधित जिले के कलेक्टर को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
वहीं नगर परिषद धामनौद जिला रतलाम, नगर परिषद शाहगंज जिला सीहोर, नगर परिषद ओरछा जिला निवाड़ी, नगर परिषद भेड़ाघाट जिला जबलपुर और नगर परिषद मझौली जिला सीधी के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/तहसीलदार को प्रशासक नियुक्त करने के लिये जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है।