बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी में जुटी सरकार, जबलपुर से विरोध शुरू

Published on -
electricity bill payment

Madhya Pradesh Electricity Price :  मध्यप्रदेश में एक बार फिर लोगों को नये साल में बिजली का तेज झटका लग सकता है, दरअसल राज्य सरकार एक बार फिर बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारियों में जुट गई है लेकिन सरकार की इस सुगबुगाहट का विरोध जबलपुर से शुरु हो गया है। जबलपुर के तमाम सामाजिक संगठनों ने रविवार को एकजुट होकर बिजली की मंहगाई के खिलाफ जन-आंदोलन शुरु करने की रणनीति बनाई है।

3 जनवरी को कलेक्ट्रेट से प्रदर्शन की शुरुआत 

रविवार को एक पत्रकार वार्ता में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली आंदोलन 3 जनवरी को कलेक्ट्रेट के पास एकजुट होकर शुरू होगा जहां विरोध प्रदर्शन के साथ संगठन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे, इसके बावजूद बिजली की मंहगाई ना टलने पर जन-आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी गई है। जबलपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में कोरोना की नई ख़तरनाक लहर की आशंका है और इस बीच बिजली के दाम बढ़ाना ठीक नहीं है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News