MP: अगर ऐसा नहीं किया तो नहीं मिलेगा समर्थन मूल्य, गाइडलाइन जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसानों (farmers) को जागरूक करने के लिए और अच्छी क्वालिटी (Good Quality) के बीज उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने नई मुहिम शुरू की है। इसके मुताबिक कृषि विभाग, मध्यप्रदेश (Agriculture Department, Madhya Pradesh) द्वारा धान की खेती के लिए गाइडलाइन (Guideline) जारी किया गया है। वही आदेश में कहा गया है कि यदि किसान धान की खेती के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करता है तो उसकी धान को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा जा सकेगा।

दरअसल मध्य प्रदेश कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि कृषि मंत्रालय ने सभी कलेक्टर कार्यालय को सरकारी आदेश भेजा है। जिसके मुताबिक धान की खेती के लिए कृषि विभाग मध्यप्रदेश द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। अधिकारी के मुताबिक कई बार किसान समझदार नहीं होते। वह गलत बीच खरीद लेते हैं। जिससे उनकी फसल खराब होती है और सरकार को खराब क्वालिटी की फसल खरीदनी पड़ती है। जिस कारण से किसानों को जागरूक करने और अच्छी फसल की खेती करवाने के लिए सरकार ने यह आदेश जारी किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi