ग्वालियर।अतुल सक्सेना।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सम्पूर्ण देश में लागू किए गए लॉक डाउन के कारण राजस्थान के कोटा शहर में शिक्षा ग्रहण करने गए मध्यप्रदेश के बच्चों को उनके घर वापस लाने के लिये ग्वालियर से 150 बसें 21 अप्रैल को सुबह 7 बजे एसएएफ मैदान से रवाना होंगीं। बसों के साथ अपर आयुक्त नगर निगम दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल जायेगा।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर से 150 बसें 21 अप्रैल को सुबह 7 बजे एसएएफ मैदान से रवाना की जायेंगी। यह बसें कोटा पहुँचकर मध्यप्रदेश के बच्चों को साथ में लेकर वापस आयेंगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये बसों को निगम के माध्यम से सेनेटाइज एवं साफ-सफाई करने के पश्चात रवाना किया जायेगा। कलेक्टर ने यह भी बताया कि दोपहर तक कोटा पहुँचने के पश्चात बच्चों को लेकर बस 21 अप्रैल को ही वापस आ जायेंगी। मध्यप्रदेश के बच्चों को कोटा से लाने एवं उन्हें घर तक पहुँचाने की व्यवस्था के लिये जिला प्रशासन द्वारा एक कंट्रोल रूम भी गठित किया जा रहा है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से समन्वय का काम किया जायेगा। कोटा प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश के बच्चों को चिन्हित कर भेजी जा रही बसों में बैठाकर उनके घर पहुँचाने हेतु रवाना किया जायेगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बच्चों को लाते समय संक्रमण से बचाने हेतु सभी सावधनियों को ध्यान में रखकर व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।