जबलपुर।संदीप कुमार
प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी(corona pandemic) से निपटने के लिए सरकार के तैयारियों एवं रणनीतियों पर एक जनहित याचिका में जबलपुर हाईकोर्ट(jabalpur highcourt) ने प्रदेश सरकार से नोटिस(notice) जारी कर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए एक हफ्ते का समय दिया है।
दरअसल प्रदेश में जारी कोरोना महामारी पर सरकार की रणनीतियों के मामले में शिवराज(shivraj) सरकार को हाईकोर्ट(highcourt) ने नोटिस भेजी है। जहाँ हाईकोर्ट ने सरकार से 1 हफ्ते के अंदर कोरोना के सिलसिले में रिपोर्ट(report) मांगी है। मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में लगातार सामने आ रहे हैं नए मामले एवं उससे निपटने की तैयारी पर जबलपुर हाईकोर्ट ने सरकार को तलब किया है।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों पर और उससे निपटने तैयारियों पर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को एडमिट करते हुए प्रदेश सरकार से इस संबंध में जवाब पेश करने को कहा है। वहीं जबलपुर से कोरोना संक्रमित NSA के आरोपी के फरार होने की घटना पर भी हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। राज्य सरकार से कोरोना संक्रमित आरोपी के फरार होने की घटना पर रिपोर्ट तलब की गई है। जबलपुर से 2 दिन पहले फरार हुए एनएसए(nsa) आरोपी के मामले में भी अदालत(court) ने संज्ञान लिया है। वह जबलपुर हाईकोर्ट ने मीडिया से भी कोरोना से निपटने में सकारात्मक सहयोग की उम्मीद की।
बता दें कि जनहित याचिका अमित कुमार साहू के द्वारा दायर की गई थी। जिस पर अगली सुनवाई 1 सप्ताह बाद की जाएगी।