हिन्दुजा हॉस्पिटल बना कंटेन्मेंट क्षेत्र, जिला प्रशासन ने एरिया को किया सील

खंडवा, सुशील विधानी। एक निजी हॉस्पिटल की लापरवाही अब जिला प्रशासन सहित शहर वासियों के लिए मुसीबत बन चुकी है दरअसल पिछले दो दिनों में जो मरीज हिन्दुजा हॉस्पिटल से जिला चिकित्सालय में रेफर किये गए, उन्हें सारी वार्ड में रखा जाकर , संदिग्ध मरीजो की जांच ट्रू नॉट मशीन से करवाई गई।  जांच में तीनों मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले, जो हिन्दुजा हॉस्पिटल से रेफर होकर आये थे। जानकारी लगने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच हेतु हिन्दुजा हॉस्पिटल भेजा गया। जहाँ हॉस्पिटल स्टॉफ ऒर मरीजो की कोरोना जांच हेतु सेम्पल लिए गये।

इस दौरान निजी हॉस्पिटल में हड़कम्प मचा रहा। निजी हॉस्पिटल में कोरोना प्रवेश की ख़बर फैलते ही , हॉस्पिटल में भर्ती 26 मरीजों को परिजन एक एक करके हॉस्पिटल से डिस्चार्ज ले गए । देखते ही देखते पूरा हिंदूजा हॉस्पिटल खाली हो गया। जिला चिकित्सालय के करोना महामारी के प्रमुख डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि हिन्दुजा हॉस्पिटल के स्टॉफ में से कुल पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले अन्य लोगों की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के पश्चात जिला प्रशासन ने हिन्दुजा हॉस्पिटल को सील करते हुए , क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया।लेकिन ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है। निजी हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के इलाज की अनुमति किसने दी।कोरोना पॉजिटिव मरीज़ का इलाज़ करने वाले निजी हॉस्पिटल प्रबंधन , जिसने की कोविड19 के नियमो का उल्लंघन किया। उसके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही क्यों नही की गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi