MP में लॉकडाउन और बाजार बंद पर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले गृह मंत्री- रहे सचेत

नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 1033 मामले सामने आये हैं। Corona केसों (MP Corona cases) में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाइन (New Guideline) जारी की गई। हालांकि इसके साथ ही प्रदेश में Lockdown को लेकर कई तरह की अफवाह भी देखने को मिल रही है। इन अफवाहों के बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में Lockdown- बाजार बंद करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से इन अफवाहों से खुद को दूर रखने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की तैयारी की गई है। उल्लंघन करने वालों को खुली जेल और मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएम शिवराज स्वयं कई बैठक ले रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने कोरोना गाइड लाइन तय की है। सभी को गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi