भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं| चुनाव आयोग (Election Commission) ने कमलनाथ के करीबी रहे तीन अधिकारियों समेत उन सभी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं जिन पर 2019 के आम चुनाव के दौरान कालाधन ले जाने के आरोप लगे थे। इस मामले में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है| उन्होंने दो टूक कहा कि इस मामले में जो सामने दिख रहे यह तो मोहरे हैं, सरगना भी नहीं बचेगा|
गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने कहा मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह जी की सरकार है, यहां कानून का राज है| जिस मामले में सीबीडीटी की रिपोर्ट आ गई हो और चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से एफआईआर की बात कही हो उसमे कार्रवाई का कोई संशय नहीं है| दोषी कोई भी हो कार्रवाई होगी| उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच हुई है, अप्रेजल रिपोर्ट आ चुकी है| जिसमे सबके नामों के खुलासे हो चुके हैं|
..इसीलिए कमलनाथ ने कही थी आराम करने की बात
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के सन्यास वाले बयान पर भी निशाना साधा| उन्होंने कहा अब साफ हुआ कि कमलनाथ जी ने आराम करने वाली बात क्यों कही थी | उन्हें अपने करीबी लोगों के यहां पड़े आयकर छापे की अप्रेजल रिपोर्ट का अहसास हो गया होगा। अब सीबीडीटी औऱ चुनाव आयोग की रिपोर्ट से साबित हो गया कि कमलनाथ मध्य प्रदेश के इतिहास के भ्रष्टतम मुख्यमंत्री रहे हैं।
अब साफ हुआ कि @OfficeOfKNath जी ने आराम करने वाली बात क्यों कही थी ! उन्हें अपने करीबी लोगों के यहां पड़े आयकर छापे की अप्रेजल रिपोर्ट का अहसास हो गया होगा। अब सीबीडीटी औऱ चुनाव आयोग की रिपोर्ट से साबित हो जाएगा कि कमलनाथ मप्र के इतिहास के भ्रष्टतम मुख्यमंत्री रहे हैं। @BJP4MP pic.twitter.com/UR1P1JAzaf
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 18, 2020