देवास।अमिताभ शुक्ला।
देवास में कोरोनावायरस का अलर्ट जारी है और यहां पर 18 मरीज भी सामने आ चुके हैं। उसी स्थिति का अवलोकन और जायजा लेने के लिए आज उज्जैन रेंज आईजी राकेश गुप्ता और संभाग आयुक्त आनंद शर्मा देवास पहुंचे और देवास में दो कंटेंटमेंट एरिया नाहर दरवाजा और पीठा रोड का निरीक्षण किया। साथ ही इस दौरान आईजी उज्जैन जोन ने पुलिसकर्मियों से हाल-चाल भी जाना और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में प्रश्न किए।
इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देवास कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे और देवास की एसपी कृष्णावेणी देसावतु को आईजी और संभागायुक्त ने दिए। बाद में एक मीटिंग भी देवास पुलिस कंट्रोल में आयोजित हुई। जिसमें आवश्यक निर्देश निर्देश सभी स्वास्थ्य सहित कलेक्टर एसपी को दिए गए। देवास कलेक्टर के अनुसार लॉक डाउन का सख्ती से पालन आने वाले दिनों में किया जाएगा। साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाओं को भी चाक-चौबंद किया जा रहा है। देवास पुलिस अधीक्षक के अनुसार भी देवास से इंदौर रोजाना अप डाउन करने वाले लोगों पर अब रोक लगाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी भी रखी जाएगी और लाक डाउन का पालन सख्ती से देवास में करवाया जाएगा ।