जिले में अवैध उत्खनन जारी, खनिज अधिकारी ने दिए कार्रवाई के आश्वासन

दमोह, गणेश अग्रवाल। अवैध उत्खनन पर भले ही शासन प्रशासन द्वारा बंदिश लगाई जाती हो, साथ ही इसके लिए कार्यवाही भी की जाती हो, इसके बावजूद भी रेत का उत्खनन करने वाले लोग लगातार ही सक्रिय हैं.

दमोह जिले की नदियों में इसी प्रकार से पानी होने के बावजूद किनारों से रेत का उत्खनन किए जाने का नजारा देखने को मिला है. दमोह जिले की अनेक नदियों के किनारों पर इस तरह के नजारे आम हो चले हैं. जहां पर अवैध उत्खनन करने वाले माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचते हैं, साथ ही मजदूरों के माध्यम से वहां पर उत्खनन करते हैं. आप भी देखिए जब दमोह जिले की सुनार नदी से किए जा रहे हैं रेत के उत्खनन का नजारा.


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi