इंदौर-अहमदाबाद टोल बूथ पर हुई तोड़ फोड़, रात में दिखा ये मंजर

इंदौर, आकाश धोलपुरे। टोल बूथ पर अचानक 30 से 35 लोगो ने जमकर तोड़ फोड़ मचा डाली। दरअसल, जो तस्वीरें सामने आई है वो ये साफ कर रही है कि टोल बूथ पर क्या और कितना हंगामा मचा होगा चंद मिनटों में। घटना इंदौर – अहमदाबाद नेशनल हाइवे 59 के मेठवाड़ा टोल टैक्स बूथ की है जहां शुक्रवार रात को तकरीबन 35 नकबपोशो ने जमकर तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया है वही घटना के दौरान जैसे ही दूर से पुलिस के सायरन की आवाज सुनाई दी तो उपद्रव करने वाले भाग निकले। घटना के बाद टोल बूथ संचालको द्वारा बेटमा थाने पर सूचना दी गई जिसके मौके पर पुलिस पहुंची।

तोड़ फोड़ का मंजर नेशनल हाइवे 59 का है जहां इंदौर – अहमदाबाद मार्ग पर बेटमा के पास स्थित मेठवाड़ा टोल बूथ का है जहां तोड़फोड़ के मामले आये दिन सामने आते है। कुछ दिन पहले ही यहां के कर्मचारियों के दुर्व्यवहार और आस पास के ग्रामीणों से की जा रही टोल वसूली, जिनकी जमीनें जा चुकी है उन किसानों को नौकरी के मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर करनी सेना प्रशासन को चेताया भी था। करणी सेना के जिला अध्यक्ष ऋषिराज सिंह सिसोदिया ने इस मामले को लेकर तोड़फोड़ की धमकी दी थी। हालांकि कल रात हुई तोड़ फोड़ के मामले में करणी सेना का नाम तो सामने नही आया है। वही पुलिस ये मानकर जांच में जुटी है कि आस पास के ग्रामीणों द्वारा टोल बूथ पर टैक्स वसूली को लेकर तोड़ फोड़ की गई है। बता दे कि इनके पहले पूर्व भी टोल बूथ के आस पास लगे गांव के लोगो ने भी टैक्स वसूली का विरोध किया था। मिली जानकारी के मुताबिक जब से यह टोल बूथ बना है तब से ही यह विवादों में रहा है। जिसकी वजह है समूचे देश के टोल नाकों की तुलना मे यहां पर लगने वाले टोल की दरे सबसे ज्यादा है लिहाजा पूर्व में भी कई आंदोलन और विरोध प्रदर्शन यहां हो चुके है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi