वीडियो: शासकीय सम्मान के साथ दी गई टीआई को अंतिम विदाई

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट

वो दबंग भी था वो सभी की पसंद भी था। बदमाशो के लिये वो सिंघम था तो दोस्तो के लिए सच्चा दोस्त भी था। हर मुश्किलों को पार कर इंदौर में मध्यप्रदेश पुलिस(madhyapradesh police) का मान बढ़ाने वाला एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अफसर(officer) आज भले ही दुनिया से दूर चला गया हो लेकिन अपने महकमे और शहर के दिल मे वो हमेशा जिंदा रहेगा। दरअसल, हम बात कर रहे इंदौर के उस कर्मवीर पुलिस योद्धा की जिसने कोरोना को तो हरा दिया था लेकिन विधि के विधान को वो पलट नही सका। हालांकि, कोरोना से इंदौर जाबांज पुलिस अफसर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोई व्यक्तिगत जंग नही थी बल्कि वो तो कोरोना को हराने के लिए खुद की जिंदगी ही भूल गए थे। रविवार को रात के एक प्रहर में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया और इसके बाद कोरोना से लड़ने वाले वीर योद्धा को संकटकाल के बीच, बकायदा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई भी दी गई। गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद कर्मवीर देवेंद्र चंद्रवंशी का रामबाग मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया जहां पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ ही महकमे के लोग और उनका परिवार भी मौजूद था। सोशल डिस्टेंसिंग और पीपीई कीट की सुरक्षा में सभी मुक्तिधाम में मौजूद थे। इस दौरान डीआईजी हरिनारायणचारि मिश्र और आई जी विवेक शर्मा ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर जाबांज अफसर की बहादुरी और शहादत को नमन किया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News