Indore News: फैक्ट्री में धमाकों के साथ लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर ख़ाक

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के औद्योगिक शहर इंदौर में इन दिनों आगजनी को घटनाएं लगातार सामने आ रही है। मंगलवार रात को कमर्शियल केपिटल इंदौर के सांवेर रोड़ औद्योगिक क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने के लिये 25 से ज्यादा टैंकर पानी को उपयोग में लाया गया वही सांवेर सहित इंदौर शहरी क्षेत्र से 5 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद थी। आगजनी की भीषण घटना इंदौर के सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में जैन बैट्रीज ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की है। जहां टॉर्च बनाने का काम बड़े पैमाने पर चलता था।

हालांकि आग किस वजह से लगी इस बात का तो पता नही चल पाया है लेकिन फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख इसकी सूचना क्षेत्रीय लोगो ने फायर पुलिस को दी। जिसके बाद सांवेर, लक्ष्मीबाई नगर और मोती तबेला फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियों सहित दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किये गए। हालांकि फैक्ट्री में लगी आग से कोई जनहानि की जानकारी तो सामने नही आई है लेकिन करोड़ो रूपये के नुकसान की बात सामने आ रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने 5 घण्टे से ज्यादा वक्त तक आग बुझाने का प्रयास किया और अंततः आग पर काबू पा लिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi