Indore News: जनता पर पड़ेगी निगम टैक्स की मार, कांग्रेस ने खोला मोर्चा, विरोध में कई भाजपाई

indore news

इंदौर, आकाश धोलपुरे। एक तरफ कोरोना की मार झेल रही प्रदेश की कर्मशियल केपिटल इंदौर में नगर निगम द्वारा अब टैक्स के ऐसी मार आम जनता पर बड़े बोझ के रूप में थोप दी है। जिसके बाद अब निगम को चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, 1 अप्रैल से लागू की जाने वाली नई टैक्स दरो के हिसाब से एक घर को कचरा कलेक्शन के लिए 300 रुपये, जलकर के रूप में 400 रुपये तो नए सीवरेज कर के तौर पर 240 रुपये प्रतिमाह चुकाना होगा। साथ ही संपत्ति कर के रूप में एक बड़ी राशि निगम को इंदौर में रहने के लिए चुकानी पड़ेगी।

जिसका सीधा मतलब है कि इंदौर में अब एक घर मे किसी परिवार को रहना है तो उसे 940 रुपये के अलावा सम्प्पति कर चुकाना होगा जो कि सालाना 11280 रुपये प्लस सम्प्पति कर होगा। बता दे कि इंदौर में निगम परिषद और महापौर नही है ऐसे में अफसरशाही इंदौर पर हावी हो गई है जिसका परिणाम इंदौर के बाशिंदों को बढ़ते करो के बोझ के रूप में भुगतना पड़ेगा। नए वित्तीय वर्ष से लागू होने वाली व्यवस्था को लेकर निगम की दलील है कि इन मदो पर निगम को बड़ा वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है ऐसे में इसकी भरपाई भी जरूरी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi