आधी रात हो रही थी शराब की तस्करी, तीन गिरफ्तार, 3 लाख की शराब बरामद

ग्वालियर।अतुल सक्सेना| लॉक डाउन में सक्रिय शराब माफिया के खिलाफ अब पुलिस भी कड़े एक्शन में आ गई है। शहर की हजीरा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब तीन लाख रुपये की देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। ये शराब लॉक डाउन में सुरा प्रेमियों तक पहुंचाने के लिए इकट्ठी की जा रही थी।

शराब तस्करों पर लगातार पैनी नजर रख रही शहर की पुलिस को पुलिस को बीती आधी रात के समय सूचना मिली कि हजीरा क्षेत्र से नीले रंग की एक कार में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर हजीरा पुलिस ने चैकिंग पॉइंट पर नीली मारुति जेन कार पकड़ी। सीएसपी रवि भदौरिया के मुताबिक जब कार को चेक किया तो उसमें 7 पेटी शराब मिली। शराब ले जा रहे तीन आरोपी अरुण राठौर, आकाश तोमर और नितिन गुप्ता से जब कड़ी पूछताछ की गई तो बदमाशों ने महाराजपुरा थाना क्षेत्र में दाने बाबा की पहाड़ी के पास सूने मकान में बने सेप्टिक टैंक में छिपाकर वे शराब रखते हैं। पुलिस ने यहाँ पहुंचकर करीब 48 पेटी शराब और बरामद की। सीएसपी ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया गया है उनसे ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे ये शराब कहाँ से ला रहे थे और कहाँ सप्लाई कर रहे थे।

आधी रात हो रही थी शराब की तस्करी, तीन गिरफ्तार, 3 लाख की शराब बरामद आधी रात हो रही थी शराब की तस्करी, तीन गिरफ्तार, 3 लाख की शराब बरामद


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News