हवाला का गढ़ बना जबलपुर, जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर पकड़े 35 लाख कैश, हावड़ा जाने की फिराक में था युवक

जबलपुर, संदीप कुमार| हवाला (Hawala) के रुपए का गढ़ बन चके जबलपुर (Jabalpur) में अब आरपीएफ के बाद जीआरपीएफ़ (GRPF) ने लाखों रुपए बरामद किए है| मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन (Jabalpur railway Station) के प्लेटफार्म नंबर 5 से युवक के पास रखे 35 लाख 60 हजार रु से भरा बैग बरामद किया है| युवक जबलपुर मिलोनीगंज का रहने वाला है और रुपए लेकर हावड़ा (Hawda) जा रहा था।

जबलपुर के पोद्दार ज्वेलर्स के बताए जा रहे है रुपए
जीआरपी द्वारा पकड़े गए रु जबलपुर पौद्दार ज्वेलर्स संचालक रमेश अग्रवाल के बताए जा रहे है, जानकारी के मुताबिक जीआरपी को सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध हालात में प्लेटफार्म में घूम रहा है और हावड़ा जाने की फिराक में है, इस सूचना पर जीआरपी ने युवक को रोका और पूछताछ की तो उसने अपना नाम वीरेंद्र चौबे बताया। युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 35 लाख 60 हजार रुपए नगद मिले| युवक राशि सम्बंधित जानकारी नही दे पाया जिसके बाद उसे जीआरपी थाने में लाया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News