जबलपुर।संदीप शर्मा।
कोरोना वायरस(coronavirus) में लगे लॉकडाउन(lockdown) के बाद अब एक बार फिर हवाई अड्डा से विमान(flight) उड़ान भरने को तैयार है।जबलपुर(jabalpur) के डुमना एयरपोर्ट में आज से यात्री विमान की आवाजाही शुरू हो गई है।लॉकडाउन के चलते 27 मांर्च से डुमना एयरपोर्ट(airport) में विमानो की उड़ान बंन्द हो गई थी लेकिन आज से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से उड़ाने शुरु कर दी है।
एयर इंडिया और स्पाइस जेट ने नियमित फ्लाइट की शुरू
दिल्ली से जबलपुर और जबलपुर से दिल्ली की नियमित फ्लाइट एयर इंडिया ने भी शुरू कर दी है ये फ्लाइट मंगलवार को दिल्ली से शाम 6:10 पर जबलपुर डुमना एयरपोर्ट आएगी और फिर वापस दिल्ली के लिए 6:55 पर प्रस्थान करेगी।एयर इंडिया की ये फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार-गुरुवार और शनिवार को रहेगी।इसी तरह स्पाइस जेट ने भी लॉक डाउन के बाद आज से अपनी दिल्ली-जबलपुर की फ्लाइट शुरू कर दी है।स्पाइस जेट की फ्लाइट दिल्ली के लिए रोजाना रहेगी।कहा जा सकता है कि करीब दो माह के लंबे अंतराल के बाद आज से रनवे में विमान दौड़ना शुरू हो गए है।लॉक डाउन के बाद आज स्पाइस जेट की फ्लाइट में दिल्ली से करीब 34 यात्री जबलपुर आए है जबकि शाम को जब यही फ्लाइट दिल्ली जाएगी तो इसमें 24 यात्री जाएंगे।