कवरांटाइन सेंटर से भागे गए जमाती किए गए गिरफ्तार, इंदौर से भागकर पहुंचे थे मुरैना

मुरैना।संजय दीक्षित

गुरुवार को इंदौर के क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे हुए 8 जमातीयों में से तीन जमाती को पुलिस प्रशासन ने कल ही इंदौर से दबोच लिया था। जिसमें से पांच फरार हो गए थे। उन पांच में से चार को गुरुवार देर रात मुरैना जिले के थाना सरायछोला क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 पर पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी में गिरफ्तार किए गए हैं। इन 8 जमातीयों में से 6 की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी।

दरअसल इंदौर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किए गए 8 जमाते में से 6 की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य टीम उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए उनके कमरे में आई। जिससे पहले ही वेलोग कमरे की दीवार कूद कर भाग गए थे। जिसके बाद पुलिस बल ने उनमें से तीन को इंदौर के ही एक ब्रिज के ऊपर से पकड़ा था। किंतु 5 अन्य भागने में सफल थे और उनकी तलाश जारी थी। आज जब पांच में से चार जमाते मुरैना के अल्लाहबेली चौकी पर पहुंचे। सूचना मिलते ही जिले की स्वास्थ विभाग की टीम, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।सराय छोला थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें पॉइंट मिला था कि इन्दौर से 3 कोरोना पॉजिटिव और 2 संदिग्ध भागे है। ये लोग किसी वाहन से दिल्ली की ओर जा रहे हैं।इसलिए हाइवे पर दिनभर चेकिंग पॉइंट शुरू कर दिया था।रास्ते से गुजर रहे ट्रक को चेक किया तो कुछ लोग संदिग्ध दिखे जो ट्रक के ऊपर बैठे हुए थे।चारों को नीचे उतारकर पूछताछ की गई तो उन्होंने तबलीग जमात से भी होना बताया हैं। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली और इस दौरान उनमें से चारों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उन्हें मुरैना जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भेजा गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News