कोरोना से हारा युवा आरक्षक जितेंद्र कौशल, इलाज के दौरान निधन

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में कोरोना से लगातार हो रहे मौत चिंता का विषय बने हुए हैं। एक तरफ जहाँ मौत के बढ़ते आंकड़े से प्रशासन हैरान है। वहीं कोरोना से आज एक और पुलिसकर्मी ने अपनी जान गवां दी है। रविवार को भोपाल(bhopal) में एक युवा पुलिसकर्मी की कोरोना(corona) से मौत हो गई। थाना खजूरी के आरक्षक जितेंद्र कौशल(Jitendra Kaushal) को टाइफाइड होने पर 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ती गई। जिसके बाद आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है।

जानकारी के अनुसार थाना खजूरी के आरक्षक जितेंद्र कौशल 10-12 दिनों से बीमार थे। पुलिसकर्मी के लंग्स में इंफेक्शन हो गया था। जिसके बाद उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद देर रात उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुलिस ने उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

बता दें कि आरक्षक ‘जितेंद्र कौशल’ अस्पताल में टायफाइड के इलाज को लेकर चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहाँ बीते रात उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गयी थी। डॉक्टर ने बताया था कि उनकी लंग्स में इंफेक्शन हो गया था। वहीं मौत के बाद उनका कोरोना जाँच किया गया जहाँ उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News