पत्रकार पर दर्ज फर्जी मामले को हटाने की मांग पर पत्रकारों ने SP को सौंपा ज्ञापन

दतिया।सत्येन्द्र रावत

दतिया में पत्रकार पर लगे छेड़खानी के आरोप के विरोध में दतिया के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों ने दतिया एसपी अमन सिंह राठौर को उनके निवास पर ज्ञापन दिया। पिछले कई दिनों से पत्रकारों के पर हो रहे हमलों एवं पत्रकारों पर झूठी हो रही फर्जी शिकायतों के विरोध में पत्रकार बंधुओं ने एकजुट होकर दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में दैनिक भास्कर के पत्रकार रामू प्रजापति पर दतिया में कंट्रोल संचालिका द्वारा फर्जी कहां मामला सिटी कोतवाली में दर्ज कराया गया इस मामले इस मामले में दतिया का मीडिया जगत काफी नाराज है।

इस मामले में सभी पत्रकारों द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। ज्ञापन देने वालों में दतिया के जी न्यूज संवाददाता एवं श्रम जीवी प्रदेश प्रदेश संयोजक मनोज गोस्वामी, आज तक एवं ईटीवी ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा, दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गणेश साबला , एमपी जर्नलिजम अध्यक्ष शैलेंद्र बुंदेला, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष एवं जागरण ब्यूरोचीफ अमित महाजन, इंडिया शाम तक ब्यूरो चीफ किशन पाठक, समय जगत ब्यूरोचीफ नवल यादव, भारत मत ब्यूरोचीफ जगत शर्मा ,भानू शर्मा, पत्रिका जिला संवाददाता अविनाश खरे, पत्रिका संवाददाता रोशन शुक्ला, प्रदेश टुडे ब्यूरोचीफ मनीष सेन, ब्यूरोचीफ प्रदीप गोयल, जनोत्थान जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, बी के न्यूज रवि रायकवार, न्यूज़ आज संवाददाता राजेन्द्र पटवा, ईटीवी भारत संवाददाता नीरज तोमर , साधना न्यूज ब्यूरोचीफ निशांत तिवारी, नवभारत संवाददाता रमाकांत मिश्रा, नयन गोस्वामी, पुलिस वाला पत्रिका ब्यूरो प्रमुख अनुराग सिंह, पीतांबरा दर्शन संपादक अनवर खान, अनादि चैनल संवाददाता हनीफ खान, दतिया प्रकाश जिला संपादक पंकज मोर, अखिलेश दांतरे, आचरण संवाददाता ओपी साहू, संवाददाता सतीशा सिहारे, खबर आज तक संवाददाता निशार खान, उदयदेश संपादक रविंद्र कुशवाहा, मध्यराज संवाददाता मनोहर कुशवाहा, बुंदेलखंड बुलेटिन संपादक अनिल रजक, दैनिक भास्कर संवाददाता सुरेंद्र झॉ आदि शामिल रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News