इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस(congress) के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Varma)द्वारा लड़कियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद भाजपा ने उन पर पलटवार किया है। पूर्व मंत्री एवं भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya)ने कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर बड़ा हमला किया है। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सज्जन वर्मा के माता-पिता ने उन्हें संस्कार ही नहीं दिए, वे बेचारे तो कृपा के पात्र हैं।
मकर संक्रांति पर्व के मौके पर इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) से जब पत्रकारों ने सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Varma) के बयान पर प्रतिक्रया चाही तो वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि संस्कारों की कमी के कारण इस तरह के बयान आते हैं। अब संस्कार ही अगर उनके माता पिता ने उन्हें नहीं दिए तो वे बेचारे कृपा के पात्र हैं, उनके ऊपर दया करनी चाहिए। अब उनको माँ बाप ही ऐसे मिले हैं तो कोई क्या कर सकता है? अच्छे माँ बाप हो तो अच्छे संस्कार मिलते हैं।
सज्जन सिंह वर्मा ने लड़कियों के विषय में दिया था ये बयान
दरअसल हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने की बात कही थी। जिसको लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Varma)ने विवादित बयान देते हुए कहा कि डॉक्टरों के अनुसार लड़कियां तो 15 साल में ही प्रजनन (Reproduction) लायक हो जाती हैं तो उनकी शादी की उम्र 18 से 21 करने की क्या जरूरत है। जब पहले से ही उनकी उम्र 18 साल तय है, तो 18 ही रहने दिया जाना चाहिए
Video- सज्जन पर कैलाश का वार…@sajjanvermaINC @KailashOnline @BJP4MP @INCMP #MadhyaPradesh pic.twitter.com/WtgqGIamcg
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 14, 2021