जब खुद कलेक्टर ने हितग्राहियों के बीच बैठकर दी योजनाओ की जानकारी

कलेक्टर, सीएमएचओ एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीणजनों के साथ बैठकर भोजन कर उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली।

Published on -

BHOPAL NEWS : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा भोपाल जिले के जनजातीय आबादी बाहुल्य ग्राम केकड़िया में विशेष शिविर लगाया गया। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत आयोजित शिविर में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण सहित बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने हितग्राहियों से चर्चा कर शासन की जनकल्याणकारी सेवाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को समझाया और स्वयं एक हितग्राही का आयुष्मान कार्ड जनरेट किया।

आधार कार्ड बनाने हेतु गांव में शिविर लगाने के निर्देश

शिविर में गांव के बच्चों ने बेहद उत्साह पूर्वक अपने परिजनों को बुलाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर, सीएमएचओ एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीणजनों के साथ बैठकर भोजन कर उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान गांव में कुछ लोगों के पास आधार कार्ड नहीं होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने जल्द ही आधार कार्ड बनाने हेतु गांव में शिविर लगाने के निर्देश दिए। केकड़िया गांव के सरपंच और विद्यालयीन स्टाफ द्वारा शिविर आयोजन और जन सूचना में सहयोग दिया गया।

हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड

3186 आबादी के इस गांव में 50 प्रतिशत से अधिक जनजातीय आबादी रहती है। शिविर में समग्र स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी के साथ विशेष रूप पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा 43 बच्चों की जांच की गई। जिसमें जन्मजात विकृति , पौष्टिकता की अल्पता , बाल अवस्था की बीमारियों, विकासात्मक देरी का आंकलन किया गया। 12 बच्चों में सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई, जो कि नेगेटिव पाई गई। विभागीय योजनाओं से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे , इसके लिए शिविर में पास की स्वास्थ्य संस्थाओं से बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता, एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई।

 

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News